Advertisement Carousel

रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट मामले बड़ी कार्रवाई, महापौर का भतीजा शोएब ढेबर गिरफ्तार

Shoaib Dhebar arrested रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जूक बार में देर रात गाड़ी निकालने को लेकर शोएब ढेबर और मोबिन के बीच मारपीट हुई। शोएब ने मोबिन के साथ मारपीट की। इसके बाद मोबिन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मोबिन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शोएब को हिरासत में ले लिया है।