वृंदावन की सोसाइटी में रशियन बार बाला का डांस, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन
Mathura Holi Celebration Viral Video: देश भर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी बीच मथुरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विदेशी नर्तकियों के साथ होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कई नामी बिल्डर पहुंचे थे, जहां शराब और विदेशी नर्तकियों के डांस की व्यवस्था की गई थी।
मथुरा के ओमेक्स सिटी का है वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो मथुरा के ओमेक्स सिटी का है। रशियन बार बालाओं के साथ कई लोग डांस करते दिखाई दिए। एक वीडियो में बार बाला अपने सिर पर गिलास रखकर डांस कर रही है। वीडियो में कई लोग शराब के नशे में धुत होकर नाचते भी दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Mathura Holi Celebration Viral Video वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा में हुई इस पार्टी को लेकर कार्रवाई की मांग हो रही है। लोगों का कहना है कि होली जैसे त्यौहार के नाम पर इस तरह का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लिया है।
देखिए वीडियो
मथुरा: होली पर वृंदावन में बिल्डरों की शराब पार्टी!@PMOIndia @HMOIndia @myogiadityanath @ChiefSecyUP pic.twitter.com/drA3gu4yPd
— प्रकाश सिंह राठौर (भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम) (@prakash90801921) March 24, 2024
पुलिस का कहना है कि ओमैक्स सिटी में बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें हुए अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। थाना वृन्दावन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
थाना वृन्दावन क्षेत्रांतर्गत ओमैक्स सिटी में बिना अनुमति के किए गए कार्यक्रम के सम्बन्ध में #sp_city_mta द्वारा दी गयी बाइट- pic.twitter.com/pPMyg03Gxm
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) March 24, 2024
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक ने लिखा कि अरे ये क्या हो गया मथुरा को? मथुरा को तो बख्श दो। अमीर हो तो अपनी अमीरी किसी गरीब की गरीबी दूर करने में दिखाओ ना, भगवान भी खुश होंगे। एक ने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मथुरा जैसे धार्मिक जगह और श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर ऐसा नाच बहुत ही शर्मनाक है।