Maruti Cars Starting Price: अगर आप नई कार लेने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। Maruti Suzuki ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। 22 सितंबर से लागू होने वाले GST कट और कंपंसेशन सेस हटने का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा। पहले जहां छोटी कारों पर 28% टैक्स और सेस देना पड़ता था, अब उस पर सिर्फ 18% GST लगेगा। वहीं, बड़ी गाड़ियों और एसयूवी पर लगने वाला कुल टैक्स 43-50% से घटकर करीब 40% रह गया है। Maruti Suzuki ने इस टैक्स कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का वादा किया है। इसका असर सीधा-सीधा गाड़ियों की कीमतों पर दिख रहा है।
कितनी सस्ती हुई Maruti की कारें?
Maruti Cars Starting Price: Maruti की सबसे सस्ती कार S-Presso अब सिर्फ ₹3,49,900 (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। यही नहीं, Alto K10, Fronx, Brezza और Grand Vitara जैसी गाड़ियों में भी ₹1 लाख तक की जबरदस्त कमी आई है।
अपडेटेड कीमतें (एक्स-शोरूम):
S-Presso – ₹3,49,900 (₹1.29 लाख तक सस्ती)
Alto K10 – ₹3,69,900 (₹1.07 लाख तक सस्ती)
Celerio – ₹4,69,900 (₹94,100 तक सस्ती)
Wagon R – ₹4,98,900 (₹79,600 तक सस्ती)
Swift – ₹5,78,900 (₹84,600 तक सस्ती)
Baleno – ₹5,98,900 (₹86,100 तक सस्ती)
Brezza – ₹8,25,900 (₹1.12 लाख तक सस्ती)
Grand Vitara – ₹10,76,500 (₹1.07 लाख तक सस्ती)
XL6 – ₹11,52,300 (₹52,000 तक सस्ती)
Invicto – ₹24,97,400 (₹61,700 तक सस्ती)
कमर्शियल व्हीकल्स जैसे Tour S और Super Carry पर भी टैक्स कट का असर दिख रहा है। अब इन्हें पहले से कहीं कम दाम पर खरीदा जा सकता है।
Maruti Cars Starting Price: मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा
Maruti Cars Starting Price: Maruti Suzuki की यह प्राइस कटौती मिडिल क्लास फैमिली के लिए किसी राहत से कम नहीं है। अब जो कार खरीदने का सपना महंगा लगता था, वह हकीकत में बदल सकता है। खास बात यह है कि ₹10 लाख से ऊपर की शुरुआती कीमत वाली Maruti की सिर्फ 4 गाड़ियां बची हैं। अगर आप जल्द कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। Maruti की नई प्राइस लिस्ट देखकर बजट में फिट बैठने वाली कार चुनना अब और आसान हो गया है।