सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता का निधन, लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे जंग

Actor Vijay Kadam Passed Away मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का आज सुबह निधन हो गया है। विजय कदम 1980 और 90 के दशक की शुरुआत में बेहद लोकप्रिय थे। वह अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमताओं के लिए जाने जाने जाते थे, उन्होंने हास्य भूमिकाएं भी उतने ही पैनेपन के साथ निभाईं, जितनी उन्होंने गंभीर भूमिकाएं निभाई थीं।

Marathi Actor Vijay Kadam has passed away was Known for his versatile acting abilities

Actor Vijay Kadam Passed Away कैंसर से पीड़ित थे अभिनेता

Actor Vijay Kadam Passed Away अभिनेता पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थे। पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, आज सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। कैंसर जैसी बीमारी ने अभिनेता की जान ले ली। अभिनेता विजय कदम के पार्थिव शरीर का आज देर रात अंधेरी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद खबर के बाद मराठी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

ऐसे की थी करियर की शुरुआत

Actor Vijay Kadam Passed Away बता दें कि अभिनेता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्मों में काम किया था। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा था। अभिनेता ने आज सुबह अपने घर में ही अंतिम सांस ली है। अभिनेता का कार्यक्रम ‘विच्चा माझी पूरी कर हे लोकनाट्य’, ‘खुमखुमी’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे।

You may have missed