रायपुर के मोवा में आधा करोड़ से ज्यादा के गुटखा गुड़ाखु के साथ पकड़ाया कारोबारी,देखें वीडियो
वीडियो के लिये लिंक देखें https://youtu.be/8oT3zyQguu4 कोरोना लॉक डाउन में मुनाफाखोर हर तरीके से तरीके से कमाई में जुटे हैं, इस कड़ी में शराब समेत गुटखा भी कई गुना ज्यादा दाम में बेचा बेचा जा रहा है, लेकिन रायपुर पुलिस लगातर ऐसे मुनाफाखोरों के खिलाफ कारवाई कर रही है, ऐसा ही मामला रायपुर में सामने आया है। यहां रायपुर की पंडरी थाना पुलिस ने मोवा की कृष्णा विहार कालोनी में राबिन गुरबक्षणी bakshani नामक पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी कर लगभग 60 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का प्रतिबंधित गुटखा, पाना मसाला जब्त किया है…थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया की आरोपी राबिन गुरुबक्छाणी के खिलाफ लंबे समय से प्रतिबंधित तंबाखु पदार्थों का अवैध व्यापार कर रहा है,जिसके बाद थाना पुलिस ने प्लानिंग कर आरोपी कोरोना लॉक डाउन में गुड़ाखु का सप्लाई का काम कर रहा था, रॉबिन के यहां छापेमार कार्रवाई की, लाखों का माल जब्त किया जिसमे गुटखा और सिगरेट के सैकड़ो पैकेट थे,पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी इस पूरे सामान को लगभग 2 गुनी कीमत में खापने का सौदा कर चुका था, बराहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है, पुलिस को आशंका है कि इस कारोबार के तार गुढ़ियारी, गोल बाजार और नागपुर से जुड़े हैं https://youtu.be/8oT3zyQguu4