सरकारी नौकरी के लिए दे दी जान… फिजिकल पास करने के लिए 45 डिग्री में 20 किमी दौड़ा, हो गई मौत

Man Dies After ran 20 km : देश भर में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। कई राज्यों में इसे लेकर सरकार अलर्ट जारी कर रही है कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें, मगर मध्य प्रदेश के बालाघाट में वन विभाग ने इस भीषण गर्मी में वन रक्षक परीक्षा का फिजिकल टेस्ट आयोजित किया। इस टेस्ट को पास करने के लिए कई युवा 20  किलोमीटर दौड़े, जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई। आरोप है कि इतनी भीषण गर्मी में वन विभाग आखिर क्यों इस तरह के टेस्ट करवा रहा था, क्या एक माह बाद यही टेस्ट नहीं हो सकते थे?

ये है पूरा मामला

Man Dies After ran 20 km आज के दौर में एक युवा को सबसे ज्यादा किसी चीज कि जरूरत है तो वो है रोजगार। ऐसे में अगर बात सरकारी नौकरी की हो तो युवा अपनी जान कि बाजी तक लगा देते है, मगर पहली बार देखा कि नौकरी पाने के चलते एक शख्स अपनी जान ही गवा बैठा। दरअसल, वन विभाग ने वन रक्षक के लिए इतनी भीषण गर्मी में फिजिकल टेस्ट रखा था, जिसमें अभ्यर्थियों को 25  किलोमीटर दौड़ना था। सलीम मौर्य, जिसकी उम्र महज 27 वर्ष थी, वो सरकारी नौकरी पाने के लिए 20  किलोमीटर तक तो जमकर दौड़ा लेकिन उसके बाद वो जमीन पर गिर पड़ा।

Man Dies After ran 20 km कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर मृतक के भाई विनोद जाटव का कहना है कि वो तो दौड़ने गए थे और हमें सूचना मिली कि 92  नंबर वाले अभ्यर्थी की मौत हो गई है। उसकी तबीयत भी खराब नहीं थी। हमें कुछ समझ नहीं आया कि कैसे उसकी मौत हो गई।

Man Dies After ran 20 km

वन विभाग के अधिकारी इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। DFO अभिनव पल्लव का कहना है कि लगभग उन्होंने दौड़ पूरा कर लिया था। करीब 2  से ढाई किलोमीटर ही बचा था, मगर तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई।