थाने के पास चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री। सैकड़ों लीटर केमिकल के साथ 70 साल का आरोपी गिरफ्तार। महिला IPS ने मारा छापा…थाना पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल !

0
  • कबीर नगर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री
  • घर के अंदर 70 साल का बुजुर्ग आरोपी चला रहा था शराब फैक्ट्री
  • हीरापुर में लंबे समय से चल रही था अवैध शराब फैक्ट्री
  • आजाद चौक सीएसपी आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • सैकडों लीटर कैमिकल के साथ गिरफ्तार किया गया बुजुर्ग
  • बीच शहर शराब फैक्ट्री ने कबीर नगर थाना पुलिस की भूमिका संदेह के दायरे में

रायपुर। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आजाद चौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हीरापुर के एक घर में छापा मार कर पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सैकड़ों लीटर केमिकल के साथ 70 साल के कलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं थाने के पास चल रही शराब फैक्ट्री ने कबीर नगर थाना पुलिस की भूमिका पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

चौंकाने वाली बात यह है की अवैध शराब फैक्ट्री कबीर नगर थाना क्षेत्र में चल रही थी लेकिन कार्रवाई के लिए खुद आजाद चौक सीएसपी आईपीएस अंकिता शर्मा को अपनी टीम के साथ रेड करनी पड़ी।

यह कार्रवाई नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाली आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में की गई। वहीं बुजुर्ग आरोपी कलवंत घर में ही लंबे समय से अवैध शराब फैक्ट्री चला रहा था.

बतां दे की अवैध शराब बिक्री को लेकर डीजीपी डीएम लगातार सख्ती दिखा रहे हैं। अवैध शराब बिक्री के कई मामलों में वहीं सूत्रों की माने तो बीच शहर में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद कबीर नगर थाना स्टाफ सक्ते में है की कहीं उनके ऊपर निलंबन की गाज न गिर जाए।

Man arrested operating lligal liquor factory near police station Raipur Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed