Raipur Central Jail रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का जिम करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस शख्स ने जेल में अपने साथियों के साथ सेल्फी भी ली है। वह 3 महीने से जेल में बंद है, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी एक्टिव है। वीडियो और फोटोज 13 से 15 अक्टूबर के बीच के बताए जा रहे हैं।
Raipur Central Jail
Raipur Central Jail इस मामले में सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सहायक जेल अधीक्षक का नाम संदीप कुमार कश्यप है। संदीप को 19 जुलाई 2025 को अपर अष्टकोण अधिकारी का कार्य सौंपा गया था। पद में रहने के दौरान कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का नाम मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ है। आरोपी के खिलाफ 2014 से लेकर अब तक 10 से ज्यादा मामले कोतवाली और टिकरापारा थाने में दर्ज हैं। इनमें हत्या, ऑर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे अपराध शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि राजा बेझड़ ने पहले अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया। इसके बाद जेल के अंदर ही खुद का वीडियो बनाकर भेजा। वीडियो में वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल की दीवारों के अंदर भी उसका दबदबा है। उस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है।
11 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
रायपुर पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रशीद अली पर क्राइम नंबर 317/25 दर्ज है। रशीद अली को NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जुलाई 2025 में थाना टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी रशीद अली पर जेल के अंदर से ही वसूली और नशे के नेटवर्क चलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर कुछ कर्मचारी उसकी मदद कर रहे हैं, तभी रशीद अली को आसानी से मोबाइल फोन जेल के अंदर मिल जा रहा है।
Raipur Central Jail वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। जेल में आरोपियों को कैसे इस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल में बंद कैदियों को मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है। कैदियों को जेल के अंदर कैसे आसानी से फोन मिल जा रहा है।