Mahtari Vandan Yojana: 70 लाख महिलाओं के खाते में आज आएगी महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त

रायपुर। Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में बुधवार को आएगी। महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं। महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त के रूप में छत्‍तीसगढ़ की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था।

Mahtari Vandan Yojana  उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जाएगा।

Mahtari Vandan Yojana 

Mahtari Vandan Yojana:  बताते चलें कि राज्य सरकार ने दूसरी किस्त एक अप्रैल को महिलाओं के खाते में डालने की तैयारी की थी, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने की वहज से तिथि को बदल दी गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने की वजह से नए आवेदन नही जमा हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद योजना से वंचित महिलाओं के आवेदन लिए जाएंगे।

Exit mobile version