वूमेंस डे पर 70 लाख महिलाओं को सौगात, आज CM साय जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त

Mahtari Vandan Yojana : महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की महिलाओं को खास तोहफा देगी. महतारी वंदन योजना के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री साय प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान करेंगे. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त जारी करेंगे, जिसका लाभ प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को मिलेगा.

CM साय जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त

Mahtari Vandan Yojana :  दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त जारी करेंगे, जिसके तहत प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत अब तक 12 किश्तों में 7,838 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए “सम्मान सुविधा प्रणाली” का शुभारंभ करेंगे. इस  प्रणाली के जरिए सीधे केंद्र से डिजिटल तरीके से उनके मानदेय का भुगतान होगा. यह कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा.

Mahtari Vandan Yojana :  साय सरकार करेगी महिलाओं का सम्मान

Mahtari Vandan Yojana :  बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की साय सरकार महिलाओं का सम्मान करेगी. साइंस कॉलेज मैदान में भव्य महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त का भुगतान किया जाएगा और बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

You may have missed

Exit mobile version