एक हाथ में खंजर, दूसरे हाथ में मासूम लड़की की गर्दन, सिरफिरे आशिक की करतूत देख चीखे लोग

Maharashtra News: महाराष्ट्र: सतारा में सोमवार को ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। पहली बार में तो लोग ऐसा दृश्य देखकर सन्न रह गए जब एक सिरफिरा युवक एक हाथ में खंजर लिए, दूसरे हाथ से एक नाबालिग लड़की की गर्दन पकड़े सड़क के बीचोंबीच खड़ा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। युवक चिल्ला रहा था वहीं लड़की, जो स्कूल यूनिफॉर्म में थी, एकदम से सहमी हुई थी, वो डर के मारे चीख नहीं पा रही थी। आसपास खड़े लोग भी डरे, सहमे, असहाय दिख रहे थे, तभी ऐसा हुआ जो लोगों ने सोचा भी नहीं था।

देवदूत बनकर आया शख्स

Maharashtra News: जब बीच सड़क पर लड़का खंजर लेकर लड़की पर चिल्ला रहा था और उसकी हत्या करने की धमकी दे रहा था उसी वक्त एक शख्स एकदम से आया और लड़के के उस हाथ को पकड़ लिया जिसमें खंजर था।वह सातारा पुलिस का गोपनीय अधिकारी था जिसने जान की बाजी लगाकर फुर्ती से युवक को पीछे से दबोचा, लड़की को उसकी चंगुल से छुड़ाया, इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस पूरी घटना का वीडियो देखकर आप भी सिहर जाएंगे।

Maharashtra News: लोगों ने किया पुलिस के हवाले

Maharashtra News: इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बार-बार लड़की को धमका रहा है कि वो उसे मार डालेगा। आसपास खड़ी भीड़ उसके गुस्से को देखकर उसे समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक पहले भी लड़की को परेशान करता रहा है। लोगों ने उसकी पहले तो जमकर कुटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल उसे शाहूपुरी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उस पर पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। लड़की सुरक्षित है लेकिन इस तरह से सरेआम इस तरह की घटना लोगों के जेहन में भय पैदा करती हैं।