महाकुंभ ट्रैफिक जाम: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, सड़कों पर भारी जाम

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज महाकुंभ के 29वें दिन (10 फरवरी) श्रद्धालुओं का आंकड़ा 43 करोड़ के पार पहुंच चुका है, और रोजाना डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब डेढ़ करोड़ को पार कर गई है। माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए 12 फरवरी का दिन नजदीक आते ही श्रद्धालुओं का सैलाब रिकॉर्ड तोड़ते हुए महाकुंभ के स्थल तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है। महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ है कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन भी स्थिति को संभालने के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ है, लेकिन श्रद्धालुओं का भारी दबाव ट्रैफिक व्यवस्था को चुनौती दे रहा है।

कहां-कहां थमी रफ्तार?

उत्तर प्रदेश

  • लखनऊ-प्रयागराज रूट पर कई किलोमीटर का जाम
  • कानपुर से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम
  • वाराणसी से प्रयागराज तक वाहनों की रेंगती रफ्तार

मध्य प्रदेश

  • कटनी- NH 30 पर वाहनों को रोका गया
  • रीवा- चाकघाट बॉर्डर पर भीषण जाम

कहां फंसी कितनी गाड़ियां?

  • लखनऊ से प्रयागराज: 1.5 लाख वाहन
  • रीवा से प्रयागराज: 1.5 लाख वाहन
  • वाराणसी से प्रयागराज: 50 हजार वाहन
  • कौशांबी से प्रयागराज: 20 हजार वाहन

Mahakumbh Traffic Jam:प्रयागराज जाने में कितना समय लग रहा है?

  • दिल्ली से प्रयागराज: सामान्य समय 12 घंटे, अब 30 घंटे लग रहे हैं
  • सतना (एमपी) से प्रयागराज: सामान्य समय 5 घंटे, अब 15 घंटे लग रहे हैं
  • कानपुर से प्रयागराज: सामान्य समय 5 घंटे, अब 12 घंटे लग रहे हैं
  • पटना से प्रयागराज: सामान्य समय 8 घंटे, अब 17 घंटे लग रहे हैं
  • वाराणसी से प्रयागराज: सामान्य समय 3 घंटे, अब 10 घंटे लग रहे हैं
  • रायपुर से प्रयागराज: सामान्य समय 13 घंटे, अब 22 घंटे लग रहे हैं

Mahakumbh Traffic Jam: इस ट्रैफिक जाम के कारण श्रद्धालु घंटों अपनी गाड़ियों में फंसे हुए हैं, जबकि कई श्रद्धालु पैदल ही महाकुंभ स्थल की ओर बढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा रास्तों पर वाहनों की सही दिशा में आवाजाही सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।