Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश में इन दिनों एक गांजा तस्करी का मामला न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि प्रदेशभर की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं. सतना जिले की रामपुर बाघेलान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Madhya Pradesh News : मंत्री के भाई पर आरोप है कि वह धान की बोरियों में 46 किलो गांजा छिपाकर रखे था, जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई में अनिल बागरी के साथ उसके साथी पंकज सिंह को भी पकड़ा गया है.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मरौंहा गांव में दबिश देकर यह कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत करीब 9.22 लाख रुपए बताई गई है, जबकि जब्त कार की कीमत करीब 18 लाख रुपए है. जांच में सामने आया है कि गांजा पंकज सिंह के घर में धान की बोरियों के बीच छिपाकर रखा गया था. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पहले मंत्री के जीजा हुए थे गिरफ्तार
Madhya Pradesh News : गौरतलब है कि इससे पहले 3 दिसंबर को मंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेन्द्र सिंह सोम भी गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. इसके अलावा वो कई बार जेल जा चुका है. ऐसे में एक ही परिवार से लगातार सामने आ रहे मामलों ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या मंत्री रहते हुए रिश्तेदारों की निष्पक्ष जांच संभव है, हालांकि मंत्री प्रतिमा बागरी पहले ही जांच में सहयोग देने की बात कह चुकी हैं.
Madhya Pradesh News तुम लोग यह जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?- मंत्री प्रतिमा बागरी
मंत्री प्रतिमा बागरी भले ही पूरी कार्रवाई में सहयोग बात कह रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मीडिया जब उनके पूरे मामले में भाई के लिप्त होने की बात पूछती है तो वे कहती हैं. तुम लोग यह जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?




