‘पहले नशा करता, फिर लड़कियों के कपड़े पहनता’, डॉक्टर साहब का अजीब शौक जान उड़ जाएंगे होश

Madhya Pradesh News इंदौर, मध्यप्रदेश- मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है. इस ताजे मामले में पुलिस ने एक बीएचएमएस डॉक्टर को 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा गिरफ्त में आया नशेड़ी डॉक्टर, ना केवल लोन लेकर नशे का धंधा कर रहा था बल्कि खुद भी नशे का आदी हो गया है. इस नशेड़ी डॉक्टर को लेकर पुलिस ने एक और खुलासा किया है जो अपने आप में बेहद हैरान करने वाला है और वो ये है कि डॉक्टर लड़कियों सा व्यवहार करता है.

Madhya Pradesh News

नशा इंसान को हैवान बना देता है यह तो सुना था लेकिन नशा किसी डॉक्टर को लड़कियों सा व्यवहार करने के लिए प्रेरित करे ऐसा मामला पहली बार सामने आया है. मामला इंदौर का है जहां इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने योगेश लड़ईया नाम के डॉक्टर को 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्त में लिया है. वहीं गिरफ्तार किए गए डॉक्टर की हरकते सुन पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने नशेड़ी डॉक्टर योगेश को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो न्यू ईयर की स्पेशल पार्टी की तैयारी कर रहा था.

50 हजार तक की खरीद चुका है ड्रग्स

Madhya Pradesh News क्राइम ब्रांच के अफसरों ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. पुलिस के मुताबिक नशा करने के बाद इस डॉक्टर का लड़कियों सा व्यवहार सभी को चौका रहा है. खास बात तो ये है कि आरोपित डॉक्टर योगेश कुछ ऐसी हरकते भी करता था, जिसका खुलासा करने में पुलिस बच रही है. पुलिस ने इतना जरूर कहा कि नशेड़ी डॉक्टर नशे का आदी बनने के साथ-साथ सप्लाई भी करता है. योगेश ने लोन लेकर ड्रग्स खरीदी थी अब तक वह 50 हजार की ड्रग्स खरीद चुका था और खुद ड्रग्स लेने के साथ दूसरों को भी ड्रग्स सप्लाई करता है.

पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे

Madhya Pradesh News पुलिस ने योगेश के साथ एक अन्य आरोपी होटल के केयरटेकर भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है. दोनों ही नशे के आदी हैं. फिलहाल जब पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो डॉक्टर योगेश खुद भी लड़कियों की वेशभूषा में था. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. डॉक्टर पहले 1 ग्राम ड्रग्स एक दिन में खपत करता था लेकिन ज्यादा आदी होने के चलते वो चार से पांच ग्राम ड्रग्स रोजाना लेता था. फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसे और भी खुलासे होने की संभावना है. वहीं पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपी ड्रग्स को मुंबई या इंदौर में लोकल व्यक्ति से खरीदते थे.

You may have missed