LPG Price Hike : नवरात्रि से पहले सिलेंडर महंगा! आज एक अक्टूबर से 50 रुपये बढ़े LPG के दाम, जान लें नए रेट

LPG Price Hike : अक्टूबर महीनेका आज पहला दिन है और इस पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. जी हां, मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा किया गया है. यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इस बार भी एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है, ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई हैं. इनके मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

जयपुर कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़ सकते दाम, आज रात की जा सकती दर वृद्धि की  घोषणा

दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों में ये नए रेट

LPG Price Hike :  IOCL की वेबसाइट पर नजर डालें तो 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज 1 अक्टूबर से ही लागू कर दी गई हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत सितंबर महीने में 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये की गई थी, तो इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 1692.50 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा कोलकाता में ये अब तक 1802.50 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब ये 1850.50 रुपये का हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है, जो अब तक 1855 रुपये थी.

जुलाई के बाद से कीमतों में लगातार इजाफा

 LPG Price Hike : 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder Price में बीते जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां 1 जुलाई 2024 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का तोहफा दिया था और राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे. लेकिन अगले ही महीने यानी अगस्त 2024 में 19KG वाला गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था. वहीं सितंबर महीने की पहली तारीख को भी ग्राहकों को झटका लगा था और ये दिल्ली में इसकी कीमत में सीधे 39 रुपये का इजाफा किया गया था.

LPG Price Hike : घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं 

एक ओर जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चेंज देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा हुआ है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे. फिलहाल, तब से इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है.

You may have missed