New Year पर बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट, नई दरें आज से ही लागू

LPG Gas Cylinder Price: नए साल के मौके पर देशवासियों को बड़ी राहत मिली है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये की कमी दर्ज की गई है. हालांकि यह राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर यानी 19Kg वाले एलपीजी सिलेंडर वालों के लिए है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14kg वाले की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कीमतें घटने के बाद अब 1804 रुपये में मिलेगा, जबकि इससे पहले 1818.50 में मिलता था.

LPG Gas Cylinder Price: इसके अलावा एयरलाइंस को भी नए साल पर फ्यूल की कीमतें करके बड़ा गिफ्ट दिया गया है. OMCs ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन की कीमतों में कमी कर दी है. नियमित मासिक अपडेट के हिस्से के रूप में 1 जनवरी 2025 को विमानन ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. इस बदलाव से एयरलाइन टिकट की कीमतों पर असर पड़ने की उम्मीद है, जिसमें नई ईंधन दरों के आधार पर वृद्धि देखी जा सकती है. हवाई ईंधन के दाम ATF कीमतों में 11401.37 रुपये किलो लीटर की राहत दिसंबर में हुई थी. 1318.12/किलो लीटर की बढ़ोतरी नवंबर महीने में भी 2941.5 रुपये प्रति किलो लीटर दाम बढ़े थे.

LPG Gas Cylinder Price:

You may have missed

Exit mobile version