भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री से इश्क, मंदिर में शादी, वीडियो कॉल पर बात करते हुए खुद को मारी गोली

Lover Shot Himself : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर डूडा के अधीन संस्था में काम करने वाले 30 साल युवक ने छह महीने पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और तीन बच्चों की मां से इश्क किया था. युवक ने शादीशुदा होने के बाद भी उससे मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद अभिनेत्री पत्नी युवक पर दबाव बनाने लगी. अभिनेत्री पत्नी का पैसों को लेकर दबाव युवक से बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने नई पत्नी से वीडियो कॉल करते हुए अपनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अभिनेत्री रागिनी और उसके दो बेटों पर केसे दर्ज किया है.

मौके पर पहुंचे मृतक अखिलेश शर्मा के रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी शादी 10 साल पहले किरण से हुई थी. उन दोनों की दो बेटियां है. गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर एक में किराए का मकान लेकर पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रहते थे. वह नगरीय विकास अभिकरण डूडा के अधीन आने वाली एक संस्था में काम करते थे. संस्था ने उन्हें नगर पंचायत पिपराइच में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने का दायित्व सौंपा था.

पत्नी किरण का आरोप

Lover Shot Himself :  किरण ने बताया कि अखिलेश घटना वाले दिन वह ड्यूटी पर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. पत्नी किरण ने पुलिस को बताया कि जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटे और उनका मोबाइल पर घंटी बज रही थी, लेकिन उठ नहीं रहा था तो मैं परेशान हो गई. इसी बीच पति के मित्र का फोन आया. उन्होंने बताया कि आपके पति खुदकुशी करने वाले हैं. मैंने पूछा कि यह जानकारी आपको कैसे हुई तो उन्होंने बताया कि उनकी भोजपुरी महिला मित्र रागिनी ने यह सूचना दी है. ऐसे में मैंनें तत्काल डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

पैसे देने का दबाव बनाया

पुलिस तत्काल सरैया स्थित पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंची और वहां पर मेरे पति की गाड़ी बरामद की. गाड़ी के अंदर देखा तो अखिलेश मृत पड़े हुए थे. किरण ने आरोप लगाया कि भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी रागिनी मेरे पति से संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल कर रही थी. वह लगातार रुपयों की मांग कर रही थी. मेरे पति के पास जो भी पैसे थे उसने ले लिए थे. उसके बाद भी वह लगातार पैसों के लिए दबाव बना रही थी.\

जान से मारने की देती रही धमकी

किरण ने बताया कि उसके दोनों बेटे व एक अज्ञात युवक बार- बार मेरे पति की हत्या की धमकी दे रहे थे. मेरे पति बहुत परेशान थे. किरण ने बताया कि मेरे पति की रागिनी से मुलाकात प्रधानमंत्री आवास के सर्वे के दौरान छह महीने पहले हुई थी. उसने मेरे पति से प्रधानमंत्री आवास की डिमांड की थी तो उन्होंने उसे दिलाने का वादा किया था. आवास के लिए दोनों में बातचीत शुरू हुई और वह सिलसिला प्रेम संबंध तक पहुंच गया.

मंदिर में की शादी

Lover Shot Himself :  किरण ने बताया कि रागिनी के झांसे में आने के बाद अखिलेश इस चक्रव्यूह में फंसते चले गए. रागिनी ने अखिलेश से मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद वह साथ में रहने के लिए भी दबाव बनाने लगी. इस बात से मेरे पति काफी परेशान रहने लगे. मुझे भी इस बात की जानकारी हुई तो मैंने भी पति के जीवन के लिए परेशान रहने लगी. मुझे आशंका हो रही थी कि कहीं वह दबाव में कोई गलत कदम ना उठा लें. ऐसे में मैंने अपने दिल पर पत्थर रखकर पति को रागिनी के साथ महीने में 15 दिन रहने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी.

उम्र में 12 साल छोटा था अखिलेश

रागिनी ने दबाव बनाकर अखिलेश से मुंबई में 50 लाख का फ्लैट भी खरीदवा लिया. यही नहीं वह मुंबई के फ्लैट पर अखिलेश के साथ रहने की जिद करती थी. वहां मौजूद रिश्तेदारों ने बताया की रागिनी यादव के तीन लड़के हैं जिनकी उम्र 20, 17 व 14 साल है. वह अपने उम्र से करीब 12 साल छोटे अखिलेश को अपने प्रेम जाल में फंसा चुकी थी. वह कमाई का अधिकांश हिस्सा रागिनी पर खर्च करते थे. रागिनी की जिद्द और पैसों की भूख ने अखिलेश को खुदकुशी के लिए मजबूर किया. रागिनी ने अखिलेश से शादी से पहले तीन शादी और भी की थी. अखिलेश के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग गांव पर ही रहते थे. दो महीने पहले अखिलेश अपने गांव बहुरीपर गए थे. उन्होंने अपने माता-पिता को आश्वासन दिया था कि जल्दी ही मकान खरीद लेंगे तो आप सभी लोगों को भी साथ रखेंगे.

Lover Shot Himself :  क्या कहा एसपी सिटी ने ?

इस सम्बंध में एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई कुमार विश्नोई का कहना है कि अखिलेश शर्मा की पत्नी किरण की शिकायत पर गगहा के मंझरिया की रहने वाली रागिनी यादव व उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गुलरिहा पुलिस मामले के तह में जाकर सभी पहलुओं को उजागर करेगी.

You may have missed

Exit mobile version