‘शादी तो कर लिए, पर संबंध मुझसे बनाओ’… बार-बार बुलाती थी गर्लफ्रेंड, परेशान प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड

Lover Kills Girlfriend गोंडा , उत्तर प्रदेश : गोंडा पुलिस ने दो दिन पहले गन्ने के खेत में मिले एक युवती का शव मिला था. इस युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि प्रेमी ने ही की है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ की है. इसमें आरोपी ने वारदात की जो वजह बताई है, वह काफी हैरतंगेज है. आरोपी ने कहा कि वह युवती से संबंध बनाकर थक चुका था. पिछले दिनों उसकी शादी हो गई तो उसने गर्लफ्रेंड से दूरी बना ली.
Lover Kills Girlfriend
बावजूद इसके युवती लगातार उसे फोन कर बुलाती थी. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह युवती के साथ अपने तीन साल पुराने अवैध संबंध को खत्म करना चाहता था. इसके लिए उसने युवती से दूरी भी बना ली थी, लेकिन वह युवती उसे बार बार फोन कर बुलाती और उससे जबरन संबंध बनाती थी. इससे वह परेशान हो गया था. ऐसे में उसने कुछ और नहीं सुझा तो उसने युवती को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
पुलिस ने बरामद किया चाकू
Lover Kills Girlfriend : आरोपी ने बताया कि दो दिन पहले भी युवती ने उसे संबंध बनाने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया था. ऐसे में मौका देखकर उसने खेत में ही युवती का गला रेत कर हत्या कर दी. गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना पर 10 मार्च की सुबह मिली थी.
48 घंटे के अंदर आरोपी अरेस्ट
Lover Kills Girlfriend : इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसके लिए ‘फील्ड यूनिट’ एवं ‘डॉग स्क्वायड’ की मदद से सबूत इकट्ठा किया गया और महज 48 घंटे के भीतर आरोपी विनोद कुमार यादव को अरेस्ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.