‘मर रहे हैं हम’ दोस्तों को मैसेज भेज गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुलाने वाला प्रेमी खुद भी फंदे से लटका

सरगुजा:Lover Commit Suicide  दो दिन पहले विश्रामपुर से लगे कुम्दा बस्ती के बांसबाड़ी में प्रेमी प्रेमिका की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेमी ने ही प्रेमिका का गला घोट कर पहले जान से मारने की कोशिश की जब वह नहीं मरी तो ब्लेड से गला काट कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह खुद भी फांसी पर लटक गया। मामले में रविवार को पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो गया था कि युवक ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या की थी।

Lover Commit Suicide

पुलिस ने बताया कि कुम्दा की रहने वाली युवती पूजा देवांगन और सूरजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक शिवम देवांगन का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इतना ही नहीं वे दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। इसी बीच पूजा की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो जाने से शिवम नाराज होगा। प्रेमी से युवती को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाने के बाद उसकी जान ले ली और फिर खुद भी फांसी लगा ली।

पहले दुप्पटे से दबाया फिर ब्लेड से काटा गला

Lover Commit Suicide युवती की शादी कही और तय होने का पता चलने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। जब युवती मिलने के लिए आई तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्साए युवक ने युवती के दुप्पटे से ही उसका गला दबा दिया। प्रेमिका गला दबने से बेहोश हो गई लेकिन उसकी जान नहीं गई। इसके बाद युवक ने ब्लेड से उसका गला काट दिया।