लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP, 6 साल पहले टूटा था गठबंधन
TDP joins NDA लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा अपने पुराने सहयोगियों को NDA में मिलाने की कोशिश में जुट गई है. नीतीश कुमार की JDU के बाद ओडिशा में BJD के साथ भाजपा की बातचीत चल रही है. वहीं न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) भी NDA में शामिल हो गई. टीडीपी सांसद कनकमेदाला रवींद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
TDP joins NDA अलायंस को लेकर गुरुवार (7 मार्च) को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात हुई. इस मीटिंग में आंध्र प्रदेश की जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी थे.
TDP joins NDA
TDP joins NDA बताया जा रहा है कि वह भी NDA में शामिल हैं. जल्द ही अलांयस का औपचारिक ऐलान भी हो सकता है. 2018 तक TDP भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन NDA के सबसे महत्वपूर्ण घटक दलों में से एक था.