Lok Sabha Elections 2024 : साउथ के इन सितारों ने डाला वोट, विजय सेतुपति ने दिव्यांग महिला संग ली सेल्फी
South Actors Cast Her Vote : तमिल सिनेमा के ‘मक्कल सेलवन’ विजय सेतुपति ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. हाल ही में वेब सीरीज ‘फर्जी’ और एसआरके-स्टारर ‘जवान’ में नजर आने वाले एक्टर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने आए. लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते हुए सेतुपति गहरे नीले रंग की शर्ट में नजर आए. उन्हें वहां अन्य मतदाताओं के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इसके बाद उन्होंने वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया वहीं, मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी कीं. मतदान करने के बाद सेतुपति ने बाहर आकर गर्व से अपनी स्याही लगी तर्जनी दिखाते हुए पोज दिया. उन्होंने यह संदेश दिया कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है.
इन स्टार्स ने भी डाला वोट
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, दिन की शुरुआत में अजित कुमार से लेकर, रजनीकांत और धनुष सहित तमिल सिनेमा के सितारे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर नजर आए. कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू भी वोट करने अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. इतना ही नहीं साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोड डाला.
#WATCH | Actress Trisha Krishnan casts her vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yLPQW0Kki2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
South Actors Cast Her Vote :
South Actors Cast Her Vote :तमिल सिनेमा के ‘मक्कल सेलवन’ के नाम से मशहूर एक्टर विजय सेतुपति ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर एक बुजुर्ग महिला के साथ सेल्फी खींचकर लोगों का दिल जीत लिया. इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में चश्मा पहने स्टार को व्हीलचेयर पर बैठी बुजुर्ग महिला से हाथ मिलाते, उनके पैर छूते, आशीर्वाद मांगते और उनके साथ सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है.
#WATCH | Comedian & Actor Yogi Babu casts his vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h0Vbi7BKUZ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
South Actors Cast Her Vote : विजय के स्नेहपूर्ण भाव ने महिला को आश्चर्यचकित कर दिया. ‘तुगलक दरबार’ के एक्टर ने गहरे नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी. फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यही कारण है कि वह मक्कल सेलवन हैं’. हाल ही में वेब सीरीज ‘फर्जी’ और शाहरुख खान-स्टारर ‘जवान’ में नजर आने वाले स्टार अपनी पत्नी के साथ वोट देने आए थे. मतदान करने के बाद विजय ने बाहर एकत्र लोगों के सामने पोज दिया और गर्व से अपनी स्याही लगी तर्जनी दिखाते हुए संदेश दिया कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है. विजय को पिछली बार ‘मेरी क्रिसमस’ में देखा गया था. उनके पास पाइपलाइन में ‘विदुथलाई पार्ट 2’ है.