Lok Sabha Election 2024 : एक युवक ने डाले आठ वोट, वीडियो भी किया वायरल, पूर्व सीएम के निशाने पर चुनाव आयोग
Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को एक ऐसा वीडियो डाला जिससे लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता तार-तार होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में एक युवक बारी-बारी से अलग अलग नामों से बूथ पर जाता है और वोट डालता है। वह बाकायदा इसका वीडियो भी बना रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह भाजपा को वोट डाल रहा है।
Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो….(डाट डाट डाट)। आगे अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है। हालांकि यह नहीं लिखा है कि यह वीडियो कहां का है।
अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…
भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/8gwJ4wHAdw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2024
अखिलेश ने भले ही 17 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है लेकिन सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो भी वायरल है। पूरा वीडियो 2 मिनट 19 सेकेंड का है। इस वीडियो में दिखता है कि एक लड़का बारी-बारी से अलग अलग बूथों पर वोट डाल रहा है। वोट डालने के साथ ही वह अपने वोट डालने की संख्या भी बताता रहता है। न सिर्फ बूथ के अंदर डाले गए सभी वोट डालने की पूरी प्रक्रिया वह दिखा रहा है बल्कि अंदर किसके नाम से वोट डालने जा रहा है, यह भी बताता रहता है।
Lok Sabha Election 2024 :
Lok Sabha Election 2024 : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज के थाना नया गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये वीडियो मॉक पोल के दौरान डाला गया है. फिलहाल जांच जारी है और ये मामला चर्चाओं में आ गया है.