छत्तीसगढ़ में बिगड़ा कांग्रेस का परफॉर्मेंस, बदलाव के दिख रहे संकेत, PCC चीफ बदलने को लेकर अटकलें तेज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि जल्द ही प्रदेश में PCC चीफ का नया चेहरा देखने को मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस में  बदलाव की कवायद तेज हो गई है. दीपक बैज की जगह अब नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज शुरू हो गई है, जिसके लिए कमेटी का गठन भी हो चुका है.

क्या बदल जाएंगे छत्तीसगढ़ PCC चीफ

विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में PCC चीफ के बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की कवायद तेज हो गई है. दीपक बैज को जल्द ही PCC चीफ के पद से हटाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज के लिए एक कमेटी भी बन चुकी है. बताया जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं ने अपने संपर्कों से हर संभावनाओं पर चर्चा भी शुरू कर दी है.

विधानसभा-लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 दोनों ही चुनावों की कमान दीपक बैज के हाथों में थी. दोनों ही चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन सामने आया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की 90 सीटों में से सिर्फ 35 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आईं, जबकि 2018 में बड़ी बहुमत के साथ कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की 11 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस कब्जा कर पाई.

पार्टी ने गठित की कमेटी

दोनों चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन सामने आने के बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. यही कारण है कि PCC चीफ को बदलने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जो रिपोर्ट तैयार करेंगे. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की इस कमेटी की जिम्मेदारी सीनियर नेता वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी को सौंपी गई है.

Lok Sabha Election 2024: आलाकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024: माना जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर मोइली और हरीश चौधरी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट तो देंगे ही. इस बात पर भी फोकस होगा कि किसके नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ सकता है. लोकसभा चुनाव में गुटबाजी हावी रही या टिकट वितरण सही नहीं हो पाया, इसे लेकर भी समिति अपनी रिपोर्ट से हाईकमान को जानकारी देगी.

You may have missed

Exit mobile version