वोट नहीं मिला तो सरपंच पैसा मांगने न आएं.. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री के बेटे ने धमकाया
BJP MLA Nitish Rane महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कनकवली क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीतेश राणे का बयान चर्चा में है, जिसमें वह वोट के लिए धमकी देते नजर आ रहे हैं।आज तक के मुताबिक, राणे ने एक बैठक के दौरान मराठी में कहा, “मैं सरपंच और उनके कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि चुनाव क्षेत्र में अपने लोग लगाने हैं। तुम्हें अभी जितने वोट मिले हैं, मुझे उससे ज्यादा वोट चाहिए। उससे एक भी प्रतिशत कम वोट नहीं चलेगा।”
आगे क्या बोले राणे?
BJP MLA Nitish Rane राणे ने आगे कहा, “सबका हिसाब लेकर बैठने वाला हूं 4 जून को क्योंकि उसके बाद आपको आना है विधायक निधि लेने के लिए। अगर 4 जून को मेरे हिसाब से रिजल्ट नहीं आया और अगर आपको मुझसे पैसे नहीं मिले तो शिकायत करने के लिए नहीं आना।”यह राणे का यह भाषण कनकवली में भाजपा कैडर संवाद बैठक का बताया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र में विवाद खड़ा हो गया है।
BJP MLA Nitish Rane नारायण राणे के बेटे हैं नीतेश राणे
विधायक नीतेश राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। नारायण राणे को अभी तक टिकट नहीं मिला है, लेकिन उनको सिंधुदुर्ग से उतारे जाने की संभावना है।इस सीट पर टिकट घोषित होने से पहले ही उनके बेटे नीतेश ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन ने सिंधुदुर्ग समेत नासिक, कल्याण और ठाणे में भी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।बता दें कि महाराष्ट्र में 5 चरण में लोकसभा चुनाव होगा।