इंदौर में फिर से एक बार पुलिस पर पथराव करने का मामला सामने आया है। यह घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हुई है जहां पर पुलिस पर पथराव किया गया। जानकारी के अनुसार युसूफ नामक व्यक्ति ने कब्रिस्तान में 50 लोगों को एकत्रित किया था, जिसके बाद युसूफ को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया था। युसूफ को पुलिस अभिरक्षा में लेने का उसके समर्थकों ने विरोध किया और घेराव करके पहुंच गए, पुलिस ने उन्हे हटाने का प्रयास किया तो उल्टे पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके लोगों को वहां से हटाया।बता दें कि लॉकडाउन 4 में जारी गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं, वहीं शादी व्याह में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।रावजी बाजार पुलिस ने विगत दिनों कब्रिस्तान में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा करने के मामले में यूसफ कबाड़ी को लाॅक डाउन तोड़ने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था, मंगलवार को युसूफ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरोध में लोग सड़कों पर आ गए। पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को पीछे हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया ।सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। लाॅक डाउन तोड़ने वाले लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी । पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।
order depo-medrol – triamcinolone tablet where can i buy triamcinolone
desloratadine pills – order priligy 30mg online cheap priligy online order
misoprostol generic – cheap misoprostol 200mcg buy diltiazem 180mg online
buy zovirax 400mg generic – crestor 20mg uk crestor price
domperidone oral – purchase motilium without prescription buy cheap cyclobenzaprine