New Army Chief: ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख, 30 जून को सेवानिवृत होंगे जनरल मनोज पांडे
New Army Chief: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनते ही लंबित नियुक्तियों को हरी झंडी देने का काम शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून की दोपहर से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त कर दिया है। परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) और अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दी हैं। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे 30 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने 25 मई को छठवें चरण के चुनाव के बाद 26 मई को थल सेना प्रमुख जनरल पांडे को आर्मी रूल्स, 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत एक महीने का सेवा विस्तार दिया था। इस वजह से वह 30 जून तक पद पर बने हुए हैं। इससे पहले वे 31 मई को रिटायर होने वाले थे।
1984 में जनरल उपेंद्र द्विवेदी को मिला कमीशन
New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था। 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन मिला था। करीब 40 वर्षों की सैन्य सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है। इसमें रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल है। सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं।
New Army Chief: सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर हैं जनरल
New Army Chief: सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट द्विवेदी ने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) में भी कोर्स किया है। इसके साथ ही यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, अमेरिका में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में ‘विशिष्ट फेलो’ से सम्मानित किया गया। रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल और सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री हैं।