कैबिनेट मंत्री ने कहा कुछ ऐसा कि भड़क महिलाएं, फिर जमकर हुई नोक-झोंक, वायरल हो रहा वीडियो
Lakhanlal Dewangan Viral Video: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं को धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन महिलाओं को धमकी दे रहे हैं कि चुपचाप रहो, शांति से बात कर रहे हैं शासन प्रशासन, सहयोग कर रहे हैं. ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे.
अहंकार में चूर भाजपा के मंत्री लखनलाल देवांगन हेकड़ी निकालने की दे रहे हैं धमकी… pic.twitter.com/ca6B2kfku4
— Ram Maitry (@rambhau95) January 13, 2025
बता दें कि फ्लोरा मैक्स कंपनी की पीड़ित महिलाओं ने मंत्री को घेरा था, अपनी बात रखने के लिए. इसी दौरान मंत्री द्वारा पीड़ित महिलाओं को धमकी दे दी गई. मंत्री का धमकी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है.
Lakhanlal Dewangan Viral Video:
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के धमकी वाले वायरल वीडियो पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का बयान आया है. वो बोले लखनलाल देवांगन का ये बयान सत्ता से भरा अहंकार है. BJP को छग की जनता 2028 के चुनाव में बाहर फेंकेगी.