Sex With Prisoners: वर्दी में छेद करवा कैदियों के साथ सेक्स करती थी जेलर, पकड़ी गई तो हो गई पस्त

Sex With Prisoners: एक महिला जेल अफसर को जेल में रंगरलियां मनाने के लिए 7 महीने की सजा सुनाई गई. लेडी जेलर पर आरोप है कि उसका मन जिस कैदी पर आता, वो जेल की चार दीवारी के अंदर उससे संबंध बना लेती थी. जेलर का नाम लिंडा (Linda) है. मामले का खुलासा एकदम ‘राप्चिक’ (Rapchik) देसी ‘बॉलीवुडिया’ स्टाइल में हुआ.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कुछ हफ्ते पहले का है. जेल में तैनात 30 साल की खूबसूरत प्रिजन अफसर लिंडा (Linda De Sousa Abreu) का सेक्स वीडियो (Sex Video) वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई थी.
REPORT: Female prison guard in London is under investigation for filming a s** tape inside a prison cell with an inmate.
According to a new report, the woman in the now-viral video is 31-year-old Linda De Sousa Abreu, a married woman from Brazil.
Her husband is MMA fighter… pic.twitter.com/pyEiqo0bUb
— Collin Rugg (@CollinRugg) June 29, 2024
महिला अधिकारी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है. कैदी की सेल की तलाशी लेने पर पुलिस अधिकारियों को एक फोन भी मिला था.
लेडी जेल अफसर सारी मर्यादाओं को लांघकर एक कैदी के साथ वर्दी में खुलेआम संबंध बनाने लगी तो न सिर्फ लंदन बल्कि पूरी कंट्री में बवाल मच गया.
Sex With Prisoners: मामला अदालत की चौखट पर पहुंचने के दौरान हुई जांच में मैडम पर नौकरी से पहले ली गई शपथ का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा. पुलिस ने कहा कि इस महिला अधिकारी की हरकतों से जेल के दूसरे सहकर्मियों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचा. वहीं उसके साथियों ने भी मैडम की ‘चोरी पकड़े’ जाने के बाद उसे जमकर खरीखोटी सुनाई.
मामले की जांच के दौरान इस महिला अधिकारी के करतूतों का पता चलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए.
Sex With Prisoners: पार्टी लवर लिंडा अपनी ड्यूटी के बाद अक्सर वेस्टर्न ड्रेसेज में पार्टी करती नजर आती थीं.
सरकारी वकीलों ने बताया कि जेलकर्मी ने जेल में कैदी के साथ सेक्स करने के दौरान VIDEO भी बनवाए थे. वो गले की फांस बन गए.
पुलिस ने लेडी ऑफिसर पर नौकरी से पहले ली गई शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. गहराई से जांच हुई तो जेल में मैडम के अवैध संबंधों की पोल खुल गई.
Sex With Prisoners: पश्चिम देशों खासकर अमेरिका और यूरोप में बहुत से लोग कुछ ज्यादा ही ओपन माइंडेड होते हैं. उन्हें खुलेपन के नाम पर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना अच्छा लगता है. किसी को भी ‘माई बॉड माई च्वाइस’ (My body my choice) की अनुभूति के साथ अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है. लेकिन ऑन ड्यूटी अपने पेशे को कलंकित करना एक जुर्म है, जिसकी सजा अब ये लेडी जेल अफसर भुगत रही है.