BREAKING: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान भी घायल

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में हुई, जिसमें दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों ने अब तक 5 आतंकी ढेर कर दिए हैं। वहीं फायरिंग में सेना के 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है। मुखबिर से मिली सूचना पर सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आज सुबह इलाके को घेरा था।

Kulgam Encounter

Kulgam Encounterसुरक्षा बलों ने आतंकियों को ललकारा और सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया। मुखबिर ने इलाकें में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर दी थी। आज मुठभेड़ से पहले बीते दिन सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में LOC के पास जंगल से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की खेप बरामद की थी और आतंकी हमला होने का खतरा जताया था। इसके बाद से पूरे राज्य में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया था।

जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह की आज समीक्षा बैठक

Kulgam Encounter ये मुठभेड़ उस दिन हुई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं।सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं। गृह मंत्री को मौजूदा हालात और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

You may have missed

Exit mobile version