स्कूल में लगा शादी का मंडप : संचालक ने स्कूल को बना दिया ‘मैरिज हॉल’ स्टूडेंट्स को दे दी तीन दिनों की छुट्टी

WhatsApp Image 2024-11-21 at 14.12.24 (1)

Krishna Public School: रायपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। मामला राजधानी के एक ब्रांच का है, जहां संचालक ने अपने घर के वैवाहिक समारोह के आयोजन के लिए बच्चों को तीन दिन की छुट्टी दे दी और स्कूल को मैरिज पैलेस में तब्दील कर दिया।

Krishna Public School: जी हां, आपने सही सुना। दरअसल यह पूरा मामला है रायपुर के सरोना स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल का जहां संचालक ने अपने घर के वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने स्कूल की बिल्डिंग को मैरिज पैलेस के रूप में उपयोग किया। इतना ही नहीं, छात्रों को तीन दिन की छुट्टी दे दी गई और बकायदा इसके लिए अभिभावकों के वाट्सएप ग्रुप में मैसेज किया गया। छुट्टी के मैसेज में यह उल्लेख किया गया कि इन तीन दिनों में छात्र के होने वाले शैक्षणिक नुकसान को एक्स्ट्रा क्लासेस में कवर किया जाएगा।

रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में स्कूल समूह के अध्यक्ष मदन मोहन त्रिपाठी के नाती और स्कूल की प्राचार्य अर्चना मिश्रा के पुत्र की शादी के लिए स्कूल ने जबरिया तीन दिनों की छुट्टी दे दी है,जबकि राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग में कोई भी छुट्टी दिनांक 20/21/22 नवंबर को नहीं है सीबीएसई और सीजी बोर्ड के नियमानुसार स्कूल में शैक्षणिक कार्य और खेल कूद के अलावा कोई भी कार्य और व्यापारिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाती।

Krishna Public School:

जब यह खबर सामने आई तो  स्कूल के भवन पहुंची और यहां पाया कि पूरे भव्यता के साथ शादी के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बकायदा स्टेज में संचालक के पारिवारिक सदस्य संगीत कार्यक्रमों में थिरकते नजर आए और स्कूल के भवन में मैरिज पैलेस की तरह लाईटिंग की गई। छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में शादी समारोह का आयोजन कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब इसकी भरपाई एक्स्ट्रा क्लासेस से की जाएगी, जो बच्चों पर एक अतिरिक्त बोझ होगा। शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम मैरिज पैलेस में करवाने की बजाय स्कूल के भवन को चुना गया, यह सही नहीं है।

You may have missed