जब कलेक्टर मैडम को आया गुस्सा, पटना तहसीलदार को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला
Korea Collector angry : कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जन चौपाल आयोजित हुआ। चौपाल में कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने पटना तहसील के एक मामले पर गंभीर रुख अपनाया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार उमेश कुशवाहा को जमकर फटकार लगाई। जमीन के एक मामले में तहसीलदार का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कलेक्टर नाराज थीं।
इलाज के लिए जमीन बेचना चाहती है महिला
Korea Collector angry : ग्राम करजी तहसील पटना की रहने वाली श्यामपति देवी के पति कतवारी लाल पिछले डेढ़ साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण श्यामपति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पति का इलाज कराना चाहती है। लेकिन जमीन के संयुक्त खाते का बंटवारा न होने के कारण बेच नहीं पा रही है। महिला लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी तीनों ननदें नहीं चाहतीं कि जमीन का बंटवारा हो, जिस कारण तहसीलदार और पटवारी ने मामले को लंबित रखा हुआ है।