Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर: स्क्रैप व्यापारी समेत तीन लोगों का बेरहमी से कत्ल, तंत्र-मंत्र का शक

Korba Triple Murder :  छत्तीसगढ़ के कोरबा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, बीती रात स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की गला घोट कर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई। अशरफ के साथ एक स्थानीय युवक और बिलासपुर के एक युवक की हत्या की गई है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि इस निर्मम हत्या के मामले में तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

स्क्रैप यार्ड की घटना

Korba Triple Murder :  यह घटना कोरबा शहर के निकट उरगा थाना के कुदरीपारा में मृतक अशरफ के स्क्रैप यार्ड की बताई जा रही है। चर्चा यह भी है कि रात को वहां 8-10 लोग एकत्रित हुए थे। कुछ तंत्र-मंत्र चल रहा था, इस दौरान आपस में ही कुछ विवाद हुआ और इस दौरान तीन लोगों की हत्या कर दी गई।

Korba Triple Murder

बताया जा रहा है कि अशरफ के पुत्र भी यार्ड के बाहर मौजूद थे। फिलहाल शव को अस्पताल के मर्चुरी में रख पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Korba Triple murder Three people, including scrap businessman Ashraf Memon found dead at a farmhouse

राखड़ परिवहन का कारोबार करता था अशरफ

Korba Triple Murder :  बताते चलें कि अशरफ लंबे समय से अवैध कबाड़ के कारोबार में लिप्त रहा। हत्या का प्रयास , चोरी, मारपीट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। इन दोनों अशरफ मुख्य रूप से राखड़ परिवहन का कारोबार कर रहा था।