चाकूबाजी से दहला राजधानी का ये इलाका : दो दिन में दो जगह चले चाकू, शराब दुकान के सेल्समैन पर भी हमला
Knife Attack In Chhattisgarh तिल्दा -नेवरा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। मामूली सी बात पर चाकू से हमला करना आजकल आम बात हो गई है। अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है,सोमवार को ही चाकूबाजी की दो घटनाएं हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। दरअसल, सोमवार रात को तिल्दा नेवरा के कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने चाकू मार दिया। इसके बीच बचाव करने आए प्रदीप निषाद को भी आरोपी ने चाकू मार दिया। शराब दुकान के सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि, आरोपी छोटू उफ्फ कला नामक युवक ने गाली गलौज के साथ ही मारपीट की गई है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Knife Attack In Chhattisgarh इसी तरह तिल्दा के वार्ड 20 निवासी रामकृष्ण सेन को हाथ में 2 से 3 जगहों पर एक अज्ञात युवक ने चाकू से मारकर घायल किया है। राम कृष्ण ने बताया कि, चाकू मरने वाले के साथ कुछ अन्य युवक भी मारपीट किए है। प्रार्थी को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, किस तरह से युवक ने पार्थी को चाकू मारा स्पष्ट दिख रहा है। दोनों घटनाओं की नेवरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है
अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं
Knife Attack In Chhattisgarh वहीं अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। शहर में चाकूबाजी की घटनाओं में इन दिनों काफी इजाफा हो रहा है, पुलिस मारपीट की मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर रही है जिससे चाकूबाजी करने वाले नवयुवकों में पुलिस का कोई खौफ नही है। पुलिस का जरा भी डर नही है।
Knife Attack In Chhattisgarh शहर, क्षेत्रवासी याद करते हैं शरद चंद्रा जैसे थानेदार को
वर्तमान में जिस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है खासकर नवयुवक व नाबालिगों द्वारा ही इस तरह के ज्यादातर अपराध देखे जा रहे है। शहर व क्षेत्र के थाना प्रभारी रहे शरद चंद्रा को आज भी याद करते है। जिस तरह वे पुलिस टीम के साथ खुद गस्त पर निकलते थे,शहर में पैदल भी गली मोहल्लों में उनके द्वारा गस्त किया जाता था। जिससे अपराधियों में पुलिस का बहुत ज्यादा खौफ रहता था। वैसे ही पुलिसिंग की मांग आम नागरिकों द्वारा की जा रही है।