Kid drowned to death in Nigam pot hole: रायपुर । नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही से रायपुर में एक बच्चा की जान चली गई। वहीं तीन अन्य बच्चे डूबने से बाल बाल बचे। रायपुर के गुलमोहर पार्क के पीछे Bsup कॉलोनी में नगर निगम ने सिवरेज के लिए महीनों से गड्ढा खोद कर रखा हुआ है । पिछले कई महीनो से कम बंद होने के कारण इस पर गंदा पानी भर गया है। जिसकी शिकायत आम लोग करते रहे हैं लेकिन नगर निगम उसकी सुनवाई नहीं कर रहा था ।
आज दोपहर पास ही रहने वाले दिव्यांश कुम्हार समेत तीन बच्चे वहां पास खेल रहे थे अचानक से फिसलने के कारण वह गड्ढे में गिर गए। इनमें दो बच्चों को निकालने में लोग सफल तो हो गए लेकिन दिव्यांश कुमार निकल नहीं पाया और डूब कर उसकी मौत हो गई ।
Kid drowned to death in Nigam pot hole: वहीं दूसरी घटना छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मंदिर के पास हुई । जहां लगभग 4 साल का बच्चा नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया। इस गड्ढे में पानी भरा हुआ था सौभाग्य से बगल से एक बाइक सवार गुजर रहा था उसे तुरंत गाड़ी रोकी और बच्चे को बाहर निकाला वरना डूब कर इस बच्चे की मौत हो जाती ।
Kid drowned to death in Nigam pot hole:
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 4 महीने से गड्ढा खोदकर छोड़ हुआ है । किसी अंकिता नाम की अधिकारी को लगातार शिकायत किया जा रहा है लेकिन उनका कहना है कि जब आप लोगों ने यहां मकान खरीदा है तो इसी हाल में रहना भी पड़ेगा। निगम अपने हिसाब से काम करेगा ।
घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित है और शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दे रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है