खरोरा लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो पुलिसकर्मियों समेत दर्जन से ज्यादा आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर: Kharora Robbery Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती के मामले में रायपुर क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत दर्जनभर से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि, इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग का एक रिटायर्ड हवलदार है।
आरोपियों से पूछताछ कर रही टीम
Kharora Robbery Case: मिली जानकारी के अनुसार, किसान के घर हुई डकैती की वारदात में बलौदाबाजार एसपी ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क भी इस डकैती में शामिल था। रायपुर क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
रायपुर पुलिस द्वारा खरोरा क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया!#raipurpolice #raipur pic.twitter.com/YeFFC07KZw
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) March 31, 2025
Kharora Robbery Case:
Kharora Robbery Case: गौरतलब है कि, इस डकैती की एफआईआर खरोरा थाना में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

