गांजा फूंकने के लिए आबकारी ऑफिस में ही माचिस मांगने पहुंच गए छात्र, पता चलने तक हो गया खेला

Kerala Student: केरल के इडुक्की जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां कॉलेज टूर पर आए छात्रों ने माचिस मांगने की गलती से खुद को मुश्किल में डाल लिया. दरअसल, त्रिशूर से आए इन स्कूली छात्रों का ग्रुप टूर के दौरान गांजा पीने के लिए माचिस खोज रहा था. माचिस ढूंढते हुए वे स्थानीय आबकारी विभाग के ऑफिस पहुंच गए. ऑफिस को इन्होंने गलती से कोई कार्यशाला समझ लिया था.

रंगे हाथों पकड़े गए छात्र

Kerala Student: आबकारी अधिकारियों को तब हैरानी हुई जब छात्रों ने गांजे की बीड़ी जलाने के लिए उनसे माचिस की मांग की. अधिकारियों ने तुरंत स्थिति समझी और सभी छात्रों को पकड़ लिया. छात्रों के पास से गांजा और हशीश तेल सहित अन्य प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए. घटना इडुक्की जिले के आदिमाली क्षेत्र की है, जहां होटल में खाना खाने के बाद छात्रों का एक ग्रुप गांजा पीने के लिए बाहर निकला था. अनजाने में आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचने पर उन्हें अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

Kerala Student: NDPS अधिनियम के तहत मामला हुआ दर्ज

Kerala Student: अधिकारियों ने जानकारी दी कि दो नाबालिग छात्रों के पास से प्रतिबंधित सामग्री मिलने के कारण उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं बाकी छात्रों को चेतावनी देकर उनके शिक्षकों के साथ वापस भेज दिया गया. वहीं, जिन छात्रों के पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई थी, उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें उनके साथ भेज दिया गया.