केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस का आयोजन:रंग बिरंगे परिधानों से जगमगाया परिसर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाई धूम

Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day  रायपुर : केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में 62वां केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह अहीरे थे, और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार साहा, स्नातकोत्तर शिक्षक ( अर्थशास्त्र) थे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day  कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई, जिसे प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया । इसके बाद विद्यालय के संगीत शिक्षिका श्रीमती श्वेता देवांगन ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीं । सभी उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से केन्द्रीय विद्यालय का गीत “भारत का स्वर्णिम गौरव” का गायन किया गया।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बारे में प्राथमिक शिक्षिका कीर्ति डबास ने एवं कक्षा 9 वीं की छात्रा मोनाक्षी ने सभी छात्र छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए तथा प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बिंदु पी नायर ने कक्षा 3 से 5 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा गणित पहेली का आयोजन करवाया। साथ ही शिवाजी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन और रमन सदन के विद्यार्थियों ने मनोरंजक नृत्य प्रस्तुतियां दीं ।छात्र- छात्राओं ने अपने भाषण में केन्द्रीय विद्यालय संगठन से मिली शिक्षा और इसके दूरगामी प्रभावों को साझा किया ।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं , केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशित कार्यक्रम में 62 वर्षों का इतिहास दर्शाया गया । माध्यमिक विभाग के कक्षा 6-7 वीं, कक्षा 8 वीं तथा कक्षा 9 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई । अंत में प्राचार्य भगवान सिंह अहीरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की । उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन से पढ़े अनेक छात्र आज देश और समाज में नाम रोशन कर रहे हैं ।

Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day 

कार्यक्रम को सफल बनाने में एभलिन तिर्की,  बबली वर्मा, एस के साहू , आरती , श्रुति तथा  दीपक कुमार चंद्राकर का विशेष योगदान रहा । अनुशासन बनाए रखने में एस टी शिवा कुमार,  रूपेश महोबे तथा मंजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।

You may have missed