स्कूल के कार में बैठी थीं छात्राएं, गाड़ी के अंदर ड्राइवर करने लगा ये हरकत, छात्रों से बोला- इनका कर दो रेप

Kanpur News उत्तर प्रदेश के  कानपुर के रावतपुर स्थित स्कूल छात्राओं ने कार ड्राइवर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि ड्राइवर ने उनके साथ अश्लील बातें और छेड़खानी की. घटना के समय स्कूल प्रबंधक की कार का ड्राइवर छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा दिला कर वापस ला रहा था. छात्राएं जब घर पहुंची तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

प्रैक्टिकल के लिए गए थे दूसरे स्कूल

Kanpur News रावतपुर आवास विकास निवासी प्राइवेट नौकरी करने वाले शख्स की बेटी मसवानपुर स्थित एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है. पिता ने बताया कि बेटी के साथ एक और छात्रा उसी स्कूल में पढ़ती है. स्कूल प्रबंधन ने 10 दिसंबर को प्रैक्टिकल के लिए छात्र-छात्राओं को पर्सनल कार से पनकी स्थिति अपने दूसरे स्कूल भेजा था, जहां से वापस लौटने के दौरान कार ड्राइवर उनके सामने अश्लील बातें और अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा था.

छात्रों को रेप के उकसा रहा था ड्राइवर

Kanpur News पीड़िता ने पिता को यह भी जानकारी दी कार में अन्य छात्र भी बैठे हुए थे. ड्राइवर उन्हें अश्लील हरकत करने के लिए उकसा रहा था. साथ ही उसने छात्रों से यह भी कहा कि इनके साथ दुष्कर्म कर लो. छात्रा के मुताबिक वापस लौटने के बाद उसने स्कूल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रबंधन की तरफ से ये कह दिया गया कि उसे उसी ड्राइवर के साथ स्कूल जाना होगा. ऐसे में छात्रा ने घर पहुंचकर माता पिता को घटना की जानकारी दी.

Kanpur News

छात्रा के साथ हुई घटना को सुनते ही परिजन गुस्से में स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. पुलिस के मुताबिक मामले में तहरीर मिल गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

You may have missed