IPS अफसर की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, पति के साथ कर रही थीं स्मगलिंग

Kannada actress Ranya Rao arrested बेंगलुरु एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एयरपोर्ट से 14 किलो विदेशी सोना सहित 4.73 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. तस्करी के इस मामले में IPS रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है. रान्या राव साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस भी हैं. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई.

Aaj Ka Rashifal 05 March 2025: करियर में बड़ी छलांग लगाएंगी ये 3 राशियां, जानें कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी के लिए आज का दिन

12.56 करोड़ रुपए की कीमत का विदेशी सोना जब्त

बताया गया कि मंगलवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने सोने की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को पकड़ा. जिसके पास से 14.2 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया. जब्त किए गए सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है.

दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी महिला

Kannada actress Ranya Rao arrested विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई अधिकारियों ने 3 मार्च 2025 को दुबई से बेंगलुरु पहुंची एक 33 साल भारतीय महिला यात्री को एयरपोर्ट पर रोका. जब उसकी जांच की गई, तो उसके शरीर में  छिपाए गए 14.2 किलो सोने के बिस्किट मिले. कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत सोने को जब्त कर लिया गया.

‘कभी फ्लैट तो कभी होटल में…’, हॉस्पिटल का सीनियर अधिकारी करता था गंदी बात, महिलाओं ने सिखाया सबक, देखें पिटाई का VIDEO

महिला के घर से कैश और सोने के गहने जब्त

पूछताछ के बाद डीआरआई अधिकारियों ने महिला के बेंगलुरु में लावेल रोड पर स्थित आवास पर छापा मारा. जहां वह अपने पति के साथ रहती है. तलाशी के दौरान अधिकारियों को 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की कैश मिला. जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया.

17.29 करोड़ रुपए के मूल्य की संपत्ति जब्त

Kannada actress Ranya Rao arrested डीआरआई ने महिला को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस पूरे मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है. जो बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल के सालों में सबसे बड़ी सोने की बरामदगी में से एक है. अधिकारियों का मानना है कि यह महिला एक संगठित सोना तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है.

राजधानी रायपुर में देर रात काम से लौट रहे व्यापारी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं रान्या

मामले की विस्तृत जांच जारी है, और डीआरआई जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कस सकती है. रान्या राव बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. डीआरआई के अधिकारियों को इस बारे में पहले से भनक हो गई थी. यही वजह थी कि एक्ट्रेस के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने से 2 घंटे पहले ही डीआरआई की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई थी. इस दौरान हर एक यात्री की जांच कराई गई.

Kannada actress Ranya Rao arrested रान्या राव का फिल्मी करियर

रान्या ने साल 2014 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म मणिक्या है. इस फिल्म में वो किच्चा सुदीप के साथ नजर आई थी. इसके अलावा रान्या ने वगह और पटकी नाम की फिल्मों में भी काम किया. लेकिन एक्ट्रेस में उनका करियर कुछ खास नहीं चला. साल 2017 में वे पिछली बार किसी फिल्म में नजर आई थीं.

You may have missed

Exit mobile version