Kanker Road Accident : कांकेर। राष्ट्रीय राज मार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिनका इलाज कांकेर जिला अस्पताल मे चल रहा है।
NH 30 में देर रात 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई, उसमें सवार 4 युवकों की जलकर मौत हो गई, 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं
बताया जा रहा कार सवार नशे में थे जो #Kanker की ओर जा रहे थे, आतुर गांव की घटना#Accident pic.twitter.com/ng2x3YD2Se— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) July 19, 2025
दरअसल घटना देर रात एक बजे की है जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते वक्त आतुर गांव के पास पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मे आग लग गई और कार मे सवार 6 लोगो मे से चार जिंदा जल गए।
Kanker Road Accident :
Kanker Road Accident : वहीं दो लोग बाहर फेका जाने की वजह से घायल हुए है। जिनका इलाज जिला आस्पताल मे चल रहा है। मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस यातायात फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और कार मे जली बॉडी को आज सुबह फरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा। बताया जा रहा है की केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे तभी आतुर गांव के पास ये भीषण हादसा हुआ।