Advertisement Carousel

Kanker Road Accident : कांकेर में 4 लोगों की मौत, कार में आग लगने पर जिंदा जले

Kanker Road Accident : कांकेर। राष्ट्रीय राज मार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिनका इलाज कांकेर जिला अस्पताल मे चल रहा है।

दरअसल घटना देर रात एक बजे की है जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते वक्त आतुर गांव के पास पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मे आग लग गई और कार मे सवार 6 लोगो मे से चार जिंदा जल गए।

Kanker Road Accident :

Kanker Road Accident : वहीं दो लोग बाहर फेका जाने की वजह से घायल हुए है। जिनका इलाज जिला आस्पताल मे चल रहा है। मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस यातायात फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और कार मे जली बॉडी को आज सुबह फरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा। बताया जा रहा है की केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे तभी आतुर गांव के पास ये भीषण हादसा हुआ।

मृत व्यक्तियों के नाम निम्नानुसार है-

1. युवराज सोरी पिता दानवीर सोरी, उम्र 24 वर्ष साकिन -बाड़ाटोला,चौकी हल्बा, जिला कांकेर.
2. हेमंत शोरी पिता नरेश श्री उम्र 20 वर्ष, निवासी – सिंघनपुर, थाना केशकाल,
3. सूरज उइके पिता मायाराम उईके उम्र 19 वर्ष, निवासी- डुंडेरापाल थाना केशकाल,
4. दीपक मरावी पिता असाढ़ू राम मरावी,उम्र 19 साल निवासी- डुंडेरापाल थाना केशकाल, जिला -कोंडागांव.
घायल –
1. प्रीतम नेताम पिता किशन नेताम उम्र 21 साल
2. पृथ्वीराज सलाम पिता मेघराज सलाम, उम्र 19 साल दोनों निवासी – ग्राम डुंडेरापाल, थाना केशकाल, जिला कोंडागांव.