JioAirFiber Plan: एयर फाइबर का अनोखा प्‍लान, इतने सालों तक फ्री में मिलेगा Amazon Prime, 1000GB डेटा समेत कई सारे फायदे

JioAirFiber Plan जियो (Jio) ने अपनी नई सर्विस Jio AirFiber लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को शानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस सर्विस में कंपनी यूजर्स को एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स (Air Fiber and Air Fiber Max) प्लान्स ऑफर कर रही है। आज हम आपको एयर फाइबर मैक्स प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे। इन प्लान्स में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ 1000GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, यह प्लान्स 2 साल तक के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में देते हैं और 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के डीटेल्स।

जियो एयर फाइबर मैक्स का 1499 रुपये वाला प्लान

स्पीड: 300Mbps
डेटा: 1000GB
वैलिडिटी: 30 दिन
बेनिफिट्स:

2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन
सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा प्रीमियम, और नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री ऐक्सेस
सब्सक्रिप्शन ऑप्शन: 6 और 12 महीने

JioAirFiber Plan : जियो फाइबर मैक्स का 2499 रुपये वाला प्लान

स्पीड: 500Mbps
डेटा: 1000GB
वैलिडिटी: 30 दिन
बेनिफिट्स:

2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन
नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, जियो सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5 और कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस
टीवी चैनल्स: 800+ चैनल्स का फ्री ऐक्सेस
सब्सक्रिप्शन ऑप्शन: 6 और 12 महीने

जियो एयर फाइबर मैक्स का 3999 रुपये वाला प्लान

स्पीड: 1Gbps
डेटा: 1000GB
वैलिडिटी: 30 दिन
बेनिफिट्स:

2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन
डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, और इरोज नाउ का फ्री ऐक्सेस
टीवी चैनल्स: 800+ चैनल्स का फ्री ऐक्सेस
सब्सक्रिप्शन ऑप्शन: 6 और 12 महीने

JioAirFiber Plan जियो के ये नए एयर फाइबर मैक्स प्लान्स यूजर्स को बेहतरीन स्पीड और डेटा के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजन ऐप्स और टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस प्रदान करते हैं, जिससे उनका अनुभव और भी शानदार हो जाता है।

You may have missed