Jhiram Kand News: 25 मई 2013 की तारीख छत्तीसगढ़ और देश के लिए एक बहुत बड़ा काला दिन था. इस दिन नक्सलियों ने झीरम घाटी में एक बड़ा राजनीतिक हमला किया था, जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं समेत तीस से ज्यादा लोग मारे गए थे. अब इस साल, यानी 2025 में, इस कांड में मारे गए लोगों को आखिरकार न्याय मिल रहा है. झीरम घाटी कांड के नक्सली दोषियों को खत्म करने का काम लगातार जारी है. इसलिए इस साल को न्याय का साल माना जा रहा है.
केंद्र सरकार ने तय किया है कि जल्द से जल्द नक्सलवाद को खत्म करना है. झीरम कांड की इस साल12वीं बरसी और अगले साल यानि 13वीं बरसी तक सरकार का दावा है कि सशस्त्र नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा. इसी वजह से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा में नक्सलियों के खिलाफ तेज कार्रवाई हो रही है. खासकर झीरम घाटी कांड के मुख्य साजिशकर्ता बसव राजू को 21 मई, 2025 को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जंगलों में मारा गया है.