Jagdalpur Road Accident : जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, मालवाहक वाहन पलटने से 6 लोगों की मौत, कई घायल
Jagdalpur Road Accident : जगदलपुर: बस्तर जिले में नक्सल प्रभावित चांदामेटा इलाके में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चांदामेटा से कोलेंग साप्ताहिक बाजार जा रहे 75 ग्रामीणों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसेस में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें 35 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी ग्रामीण समीपस्थ ग्राम कोलेंग में साप्ताहिक बाजार आ रहे थे। जो वहां से महज 10 किमी की दूरी पर है। मिनी ट्रक कोलेंग बाजार से 5 किमी पहले घाटी पर एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी घाटी के नीचे चला गया।
Jagdalpur Road Accident :
टक्कर के बाद काफी दूर गिरे ग्रामीण
Jagdalpur Road Accident :बताया जा रहा है कि, ये सारे ग्रामीण चांदामेटा के हैं जो बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे गांव आए हुए थे। इसी दौरान टर्निंग पाॅइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बकि ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्षमता से अधिक थे सवार, इसलिए अनियंत्रित हुआ वाहन
Jagdalpur Road Accident : जानकारी के मुताबिक वाहन दुर्घटना में मृत सभी ग्रामीण चांदामेटा के निवासी थे। सभी अपने दैनिक उपयोग की सामान की खरीदारी के लिए साप्ताहिक बाजार कोलेंग आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार ग्रामीण आसपास के गांवों के थे। क्षमता से अधिक सवारी होने की वजह यह घटना होने की बात कही जा रही है। वाहन मोड़ पर अधिक लोड की वजह से अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।