KKR Vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कटाया IPL फाइनल का टिकट, सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

KKR Vs SRH:  कल के मैच को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL के फाइनल में पहुंच गई है। आप को बता दें कि टिम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से मात दी है। कोलकाता चौथी बार IPL के फाइनल में पहुंची है।

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। जहां हैदराबाद ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी। 19.3 ओवर में 159 रन का टारगेट दे कर टीम ऑलआउट हो गई। जिसके बाद जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट चटकाए।

KKR Vs SRH:

मैच के दौरान कटेश अय्यर 51 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। दोनों की जोड़ी ने 44 बॉल पर नाबाद 97 रनों बनाए। आप को बता दें कि कमिंस और टी. नटराजन को एक – एक विकेट मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11

KKR Vs SRH:  रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , सुनील नरेन , वेंकटेश अय्यर , श्रेयस अय्यर (कप्तान) , रिंकू सिंह , आंद्रे रसेल , रमनदीप सिंह , मिशेल स्टार्क , वैभव अरोड़ा , हर्षित राणा , वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड , अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी , नितीश रेड्डी , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) , अब्दुल समद , शाहबाज अहमद , पैट कमिंस (कप्तान) , भुवनेश्वर कुमार , विजयकांत व्यासकांत , टी नटराजन।

You may have missed