भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बोलेरो को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
Indore Road Accident इंदौर। इंदौर में एक सड़क हादसे में एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी का कहना है कि हमें पीएस बेतवा सीमा में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार दुर्घटना की सूचना मिली थी कि एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और कार में सवार नौ लोगों में से 8 की मौत हो गई है।
Indore Road Accident आगे बताया कि सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे। हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है। मौके पर मौजूद जवानों ने सभी शवों को इंदौर भेजा है। मृतकों के शव को 108 एंबुलेंस और मेठवाडा टोल की एंबुलेंस से बेटमा के अस्पताल लाया गया।
Indore Road Accident
#WATCH | Madhya Pradesh: A road accident on Indore's Dhar Road claimed the lives of 8 people travelling in an SUV.
DSP Rural Umakant Chaudhary says, "We received information of a car accident on the Indore-Ahmedabad Highway in PS Betwa limits. A Bolero SUV had met with the… pic.twitter.com/Lsn3a8u8SU— ANI (@ANI) May 15, 2024