Advertisement Carousel

धूल भरी आंधी में फंसी इंडिगो की फ्लाइट, रायपुर से दिल्ली जा रहा था विमान, टर्बुलेंस का वीडियो आया सामने

IndiGo flight: रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स उस वक्त सहम गए जब उनके प्लेन को हजारों फिट ऊपर उंचाई में तूफान का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6313 में धूल भरी आंधी की चपेट में आई तो सभी टर्बुलेंस के मारे घबराने लगे. डर और अशांति के अनुभव के बीच पायलट को विमान को फिर से ऊपर ले जाना पड़ा, जबकि विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था.

सेफ लैंडिंग के बाद लोगों ने ली राहत की सांस