Chhattisgarh: नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बम की मिली थी सूचना

IndiGo Flight Bomb Threat : रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना घटित हुई, जब नागपुर से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खबरों के अनुसार, एयरलाइन को विमान में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का निर्णय लिया गया।

IndiGo Flight Bomb Threat  घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया, और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया।

IndiGo Flight Bomb Threat

IndiGo Flight Bomb Threat  विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया है, हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं। सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है।