India vs Sri Lanka 3rd T20: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, टीम सूर्यकुमार ने मेजबानों का किया 3-0 से सफाया
पल्लेकेले: India vs Sri Lanka 3rd T20: मेजबान श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के तहत पल्लेकेले में में मंगलवार को खेले गए बहुत ही रोमांचक तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने मेजबानों को सुपरओवर में मात देकर उसका सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. सुपर ओवर में श्रीलंका के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर ने ओवर फेंका. उनकी पहली गेंद जरूर वाइड रही, लेकिन अगली तीन गेंदों के भीतर ही श्रीलंकाई पारी दो रन पर सिमट गई. नियम के हिसाब से परेरा और निसानका के दो विकेट गिरते ही श्रीलंकाई पारी खत्म हो गई. तीन रनों का लक्ष्य का पीछा करने कप्तान सूर्य़कुमार के साथ शुभमन गिल मैदान पर उतरे. स्ट्राइक सूर्या ने ली और उन्होंने थीक्ष्णा की पहली ही गेंद पर स्वीप से चौका जड़कर 5 गेंद बाकी रहते भारत को जीत दिला दी. इस तरह भारत ने मेजबानों के खिलाफ सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया.
It’s not over until it’s over 🙌💯
Lesson learnt ✅#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/MS2YAti9N5
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
India vs Sri Lanka 3rd T20: इससे पहले रोमाचंक टी20 मुकाबला टाई में तब्दील हो गया. जीत के लिए मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के लिए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मेजबान टीम का स्कोर एक समय 15.1 ओवरों के बाद 1 विकेट पर 110 रन था. लंकाई बल्लेबाजों पर कोई दबाव भी नहीं था, लेकिन पिछले मैचों की तरह एकदम से उसकी पारी चरमरा गई. उसके सात बल्लेबाज दहाई का भी आकंड़ा नहीं छू सके. मेजबानों को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन बनाने थे और उसके हाथ में 4 विकेट थे, लेकिन इतना होने पर भी श्रीलंका मैच नहीं जीत सका. हालात कैसे रहे, यह आप इससे समझ सकते हैं कि रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे. सुंदर और बिश्नोई ने भी दो-दो विकेट लिए. और श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 137 ही रन बना सकी और मैच टाई हो गया.
India vs Sri Lanka 3rd T20: पहली पाली में स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मेजबान श्रीलंका ने भारत को 139 रनों पर ही रोक दिया. श्रीलंका से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद तेवर तो जायसवाल (10) ने पिछले मैचों जैसे ही दिखाए थे, लेकिन मददगार पिच पर महीश थीक्ष्णा की चालकी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ी. जायसवाल जल्द ही गए, तो संजू सैमसन (0) भी फिर से मौका नहीं भुना सके और न ही प्रोन्नत कर भेजे गए रिंकू सिंह (1) ही कुछ कर सके. कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) पर औसत का कानून लागू होना ही थी. विकेट गिरते रहे. शुक्र है एक छोर पर गिल (39) टिके रहे, तो पराग (26) ने उनका अच्छा साथ दिया. पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर (25) ने हाथ दिखाए, तो भारतीय टीम कोटे के ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 तक पहुंचने में सफल रही. महीश थीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो हसरंगा ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया.
India vs Sri Lanka 3rd T20:
श्रीलंका ने आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया भारत ने आखिरी मुकाबले के लिए हार्दिक सहित चार खिलाड़ियों को आराम दिया. हार्दिक के अलावा अक्षर, पंत और अर्शदीप को आराम दिया गया है, जबकि इनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद खलील, शिवम दुबे और संजू सैमसन ने ली है. मिले मौके को कुछ खिलाड़ी नहीं भुना सके, लेकिन आखिरी मैच में फैंस को ऐसी क्रिकेट देखने को मिली, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. और किसी ने नहीं सोचा था कि सूर्यकुमार और रिंकू दो-दो विकेट लेंगे.
इससे पहले बारिश के कारण टॉस में एक घंटा दस मिनट की देरी हुई. चलिए मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद.
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वैनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो