Advertisement Carousel

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ने को तैयार! कप्तानी में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा पर भारी… भारत-पाक मैच का ऐसे टिकट खरीद लें आप

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान भिड़ने को तैयार हैं. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप का आगाज 9 सितंबर होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

टीम इंडिया का नेतृत्व जहां सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी टीम की कमान सलमान आगा के हाथों में है. सूर्या को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने के बाद मिली है, वहीं आगा को बाबर, शाहीन व रिजवान के नेतृत्व में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सौंपी गई है. सबसे पहले आइए जानते हैं सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा का कैसा है कप्तानी का रिकॉर्ड्स?

कप्तानी में सूर्यकुमार यादव का कैसा है रिकॉर्ड

1. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ बहुत शानदार प्रदर्शन किया है.

2. सूर्यकुमार यादव अभी तक भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 22 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं.

3. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को 18 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है.

4. सूर्यकुमार यादव का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 71.42 का है.

कप्तानी में सलमान आगा का रिकॉर्ड

1. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम कुल 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है.

2. कप्तान के रूप में सलमान आगा 20 मैचों में से सिर्फ 11 मुकाबलों में ही अपनी टीम को जीत दिला सकें हैं.

3. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

कैसा है सूर्या और आगा का बल्लेबाजी का रिकॉर्ड्स

1. सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान 22 मैचों में 26.57 की औसत और 163.15 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इसमें सूर्या के एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं.

2. सलमान आगा ने बतौर कप्तान 20 मुकाबलों में 33.38 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं. आगा ने कोई शतक नहीं लगाया है. वह 4 अर्द्धशतक लगाए हैं.

कैसे खरीदें इंडिया और पाकिस्तान मैच का टिकट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप 2025 के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेले जाने वाले हैं. अबू धाबी में होने वाले मुकाबलों के लिए सामान्य टिकटों की कीमत AED 40 (लगभग 960 रुपए) और दुबई के लिए AED 50 (लगभग 1200 रुपए) है.

Asia Cup 2025:

Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमी 14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट सात मैचों के पैकेज के माध्यम से ही खरीद सकते हैं. इस पैकेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साथ छह अन्य मैच भारत बनाम यूएई और बी1 बनाम बी2, ए1 बनाम ए2, ए1 बनाम बी1, सुपर फोर में ए1 बनाम बी2 और टूर्नामेंट का फाइनल मैच शामिल है. इस पैकेज के तहत टिकट AED 1400 (लगभग 33613 रुपए) में मिलेगा. क्रिकेट प्रेमी बाकी मैचों के लिए स्टैंडअलोन टिकट भी खरीद सकते हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे. हालांकि अभी यहां से बिकने वाले टिकटों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.