IND vs BAN: भारत ने फतह किया चेन्नई टेस्ट, बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
India vs Bangladesh 1st Test: चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ‘प्रचंड’ जीत दर्ज की है. भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से मात दी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 82 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं. जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली है. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सेशन के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे 6 विकेट गंवा दिए.
6⃣ wickets in the morning session on Day 4 🙌
Bangladesh 234 all out in the 2nd innings.
A dominating win for #TeamIndia! 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TR1RoEDyPB
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024